मोदी जी को वादा करके मुकरना उनका काम है-तेजस्वी यादव

It is Modi ji’s job to renege on promises

गोपालगंज : तेजस्वी और मुकेश सहनी ने एनडीए सरकार को निक्कामी सरकार बताया। वहीं तेजस्वी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पीरजादा कहते हुए कहा कि मोदी जी बुजुर्ग हो गए है। इसके साथ ही सरकार के अग्निविर बहाली पर तंज कसे हुए तेजस्वी ने कहा कि ये बहाली किसी तरह से सही नही है। उन्होंने कहा कि 4 साल की नौकरी ये कोई नौकरी है। 18 साल में बहाली और 22 साल में निकाली ये कैसा नियम है। उन्होंने कहा कि मोदी जी आप 70 साल ले हो के पीएम बनेंगे और हमारे देश के जवान 4 साल नौकरी करके 22 साल में रिटायर्ड हो जाएगा और उसे सैनिक का न दर्जा मिलेगा और न ही पेंशन और न कैंटिंग आदि की सुविधा ये बहाली सरासर ग़लत हैं और हमारी महागठबंधन को सरकार बनते ही इसे खत्म करेंगे और पहले की बहाली की तरह ही सैनिक को बहाली होगी और सभी सुविधाएं आदि मिलेगी।

तेजस्वी ने भाजपा सहित एनडीए के तमाम घटक दलों पर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने वीआईपी के प्रत्याशी चंचल पासवान को विजई बनाने की अपील की। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सब उनके हैं फिर भी इस क्षेत्र का विकास क्यों नहीं हुआ। उन्होंने वादा किया कि अगर सरकार बनी तो एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे।ममता, आशा को राज्यकर्मी का पूर्ण दर्जा मिलेगा। तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि मैं भी आपके जिले गोपालगंज का निवासी हुं। उन्होंने कहा कि पिछली बार गोपालगंज में मोदी जी आए थे और कहे थे कि यहां गन्ना का उत्पादन ज्यादा होता है। हमारी सरकार बनेगी तो यहां शुगर फैक्ट्री लगवाएंगे और यही का चीनी का चाय पियेंगे। लेकिन अब वादा झूठा साबित हुआ। हम सभी लोगो को ठगने का काम मोदी जी कर रहे है। इसलिए सभी लोग एक जुट होकर महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट करें और भरी मारो से विजयी बनावे। सभा को वीआईपी के अध्यक्ष ने बेहद कम शब्दों में अपनी बाते रखते हुए एनडीए गठबंधन पर निशाना साधा। इसके साथ हीं मुकेश सहनी ने चंचल पासवान को पर्स छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताने की अपील की।

Next Post

नालंदा : मिट्टी की दीवार से दबकर मजदूर की मौत

Wed May 22 , 2024
Laborer dies after being pressed against mud wall

आपकी पसंदीदा ख़बरें