भारत-नेपाल बॉर्डर से तीन नाबालिग बच्चे को मानव तस्करों के चुंगल से कराया गया मुक्त

Three minor children were freed from the clutches of human smugglers from India-Nepal border

सुपौल : रानीगंज बीपीओ से सटे भारत-नेपाल बॉर्डर के पास एससबी जवानों ने दो नाबालिग लड़की व एक नाबालिग लड़का को मानव तस्करों के चुंगल से मुक्त कराया । तीनों नाबालिग को नेपाल के रास्ते राजस्थान भेजने की तैयारी थी। लेकिन सुपौल के रानीगंज बीओपी के पास भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात 45वीं बटालियन के एसएसबी जवानों ने मानव तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है।बताया जा रहा है कि एसएसबी ने कार्यवाही के बाद तीनों नाबालिग को भीमनगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद भीमनगर की पुलिस दोनों नाबालिग लड़की को मेडिकल करवाने सदर अस्पताल सुपौल लेकर पहुंची। मेडिकल के बाद दोनों नाबालिग लड़की को कोर्ट ले जाया जाएगा।तीनों नाबालिग लड़की-लड़के सुपौल से सटे पड़ोसी देश नेपाल के कोसी प्रदेश के सप्तरी जिला के अलग-अलग गांव के रहने वाले बताए गए हैं।
वहीं, एसएसबी अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी नाबालिग को नेपाल से लाकर राजस्थान भेजने की तैयारी थी। लेकिन उन्हें बॉर्डर पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।इधर, भीमनगर थाने के सब इंस्पेक्टर जयनन्दन ने बताया कि इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दो नाबालिक लड़की और एक लड़का को एसएसबी जवानों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। फिलहाल नाबालिग लड़कियों की मेडिकल सदर अस्पताल में कराई जा रही है।

Next Post

नालंदा में सातवें चरण के चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां हुई तेज

Tue May 21 , 2024
Election activities intensified in Nalanda regarding the seventh phase of elections.

आपकी पसंदीदा ख़बरें