चुनाव बाद छपरा मे हुई हिंसा पर JDU नेता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव की भूमिका पर उठाए बड़ा सवाल और कहा की लालू प्रसाद या उनका परिवार जब जब चुनाव लड़ा है तब तब सामाजिक उपद्रव हुआ है.प्रवक्ता नीरज कुमार ने चुनाव आयोग से लालू प्रसाद यादव की भूमिका पर जाँच की मांग की है .चुनाव से पहले दूसरे जिले के लोगो का प्रवेश निषेध रहता है. फिर भी दरभंगा के भोला यादव रोहिणी आचार्य के साथ सारण मे क्या कर रहे थे. चुनाव आयोग लालू परिवार के फोन कॉल्स की जाँच करनी चाहिए .
लालू प्रसाद या उनका परिवार जब जब चुनाव लड़ा है तब तब सामाजिक उपद्रव हुआ है-JDU
Whenever Lalu Prasad or his family has contested elections, there has been social unrest