छपरा : तेजस्वी यादव ने छपरा में एनडीए पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा के लोग जो गैस सिलेंडर देने की बात करते हैं वह इतनी महंगी है कि गरीबों के पहुंच से बाहर है, उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे महंगी बिजली है।हमारी सरकार बनेगी तो 200 यूनिट बिजली फ्री और 5 किलो अनाज की जगह 10 किलो अनाज देने का वादा किया। छपरा में निर्माणाधीन डबल डेकर के की बात करते हुए कहा कि यह योजना हम लोगों के समय का है और हम लोगों ने ही 200 करोड़ का डीपीआर तैयार कर केंद्र को भेजने का काम किया था।उन्होंने कहा कि इस बार की चुनाव स्थानीय मुद्दों पर हो रही है और जो वर्तमान सांसद हैं उनके द्वारा सारण की जनता के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया गया है। जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है अब यहां की जनता भाजपा को सिरे से नकार दिया है।
बिहार में अपने 17 महीने के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि अगर नीतीश चाचा पलटी नहीं मारते तो हमने जिस तरह से काम शुरू किया था और युवाओं को नौकरी के साथ-साथ मैडल लाओ नौकरी पाओ सहित कई योजना तैयार की गई थी।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों के प्रधानमंत्रीत्व काल में बिहार की जनता उनको 40 में 39 सीट देने का काम किया था लेकिन उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया बिहार के लोगों के साथ सिर्फ और सिर्फ छलावा किया गया है। बिहार में एक भी कॉल कारखाना उनके द्वारा नहीं लगाया गया और ना ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ही दिया गया। बिहार की जनता जाग चुकी है और बिहार में 26 के 26 सीट पर जीत का दावा करते हुए कहा कि सारण के लोग अब मन बना लिए हैं और हमारी बहन रोहिणी आचार्य को भारी मतों से विजई बनाएगी।
प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों के साथ सिर्फ छलावा किया-तेजस्वी यादव
Prime Minister only cheated the people of Biha