बिहार के सरकारी स्कूलों की नयी समय सारिणी आते ही उसपर पर विवाद हो गया है. JDU नेता नीरज कुमार ने अपर मुख्य सचिव के के पाठक के फरमानो को अनुचित करार दिया है. नीरज कुमार ने कहा कि, गरीबो के बच्चे लू और गर्मी में किस तरह पढ़ने आएंगे इस पर के के पाठक को सोचना चाहिए. बीजेपी के प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने भी नयी समय सारिणी पर एतराज जताया है.पीयूष शर्मा ने कहा कि, शिक्षा विभाग को इस विषय को गंभीरता से देखने की ज़रूरत है.
बिहार के सरकारी स्कूलों की नई समय सारिणी पर विवाद
Controversy over new timetable of government schools of Bihar