तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग का पलटवार. तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार भले ही NDA में लेकिन वह हमारे साथ है. चिराग ने कहा कि उनको इतना एहसास है कि बिना नीतीश कुमार के वह चुनाव नहीं जीत सकते हैं. हमारे मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल चुनावी लाभ के लिए अगर तेजस्वी को करना पड़ रहा है तो यह दर्शाता है कि कितने असमर्थ हैं कितने कमजोर हैं. वह हमारे मुख्यमंत्री जी के सामने आज जब वह उनके सामने गठबंधन में नहीं भी है तब भी उनके नाम का इस्तेमाल करके भ्रम फैला कर यह अपनी स्थिति को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं इंडी एलायंस के इन लोगों के गठबंधन में एकता कहां है बिहार में आज पांचवे चरण का चुनाव प्रचार अब करीब है पांचवा चरण होने को आया है एक भी मंच बता दीजिए जहां भव्य तरीके से बिहार में तैयार हुआ हो जहां पर इंडि लाइंस के तमाम घटक दल एक साथ दिखाई दिए हो इनको तो चुनाव प्रचार में भी महज एक डेढ़ पार्टी ही चुनाव प्रचार कर रही है. कांग्रेस के शेष नेता तो बिहार से लेना-देना ही नहीं है जो गांधी परिवार है उनको बिहार की कोई चिंता नहीं है एक बार आकर खाना पूर्ति करके चले गए वही हमारे प्रधानमंत्री जी को देखिए लगभग हर चरण में आकर और पटना में आकर रोड शो करके हमारे प्रधानमंत्री करके गए हैं हमारे गठबंधन की एकता हमारी ताकत है और यह बिखरा हुआ विपक्ष ही इन लोगों को ऐसे बयान देने के लिए मजबूर कर रहा है गिरीराज सिंह ने कहा है कि चुनाव के बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी भागने वाले हैं वह 400 पार होगा चिराग ने कहा कि 400 का पार जरूर पर होगा .
बिना नीतीश कुमार के चुनाव नहीं जीत सकते-चिराग
Cannot win elections without Nitish Kumar – Chirag