हार्डकोर नक्सली समीर डांगी गिरफ्तार

Hardcore Naxalite Sameer Dangi arrested

गोपालगंज : बिहार STF और गोपालगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली समीर डांगी को गिरफ्तार किया है। गया जिले के रहने ये नक्सली समीर डांगी के पास से एक देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, 1.28 किलोग्राम चरस और चोरी की एक बाईक भी पुलिस ने बरामद की है। समीर डांगी पर औरंगाबाद और गया जिले में तीन नक्सली हमला करने के अलावा यूएपीए एक्ट यानी (आतंकी ग​तिविधियों) के दो मामले दर्ज हैं साथ ही उसके ऊपर कई आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज हैं। सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ ढाला के पास चरस की खरीद-बिक्री करने नक्सली समीर डांगी पहुंचा था। जहां से इसकी गिरफ्तारी हुई। एसडीपीओ ने बताया कि गोपालगंज के फुलगुनी पंचायत के मुखिया मो. कुरैश की हत्या में समीर डांगी ने शूटर की भूमिका निभाई थी। वह सीवान और गोपालगंज में रहकर अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा था।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली को पनाह देनेवाले और इसके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर गिरफ्त्राई के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं, हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया और फिर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Next Post

बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी में हुई पानी की समस्या से लोग परेशान

Sat May 11 , 2024
People facing water problem in smart city

आपकी पसंदीदा ख़बरें