छपरा में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा की लालू जी की सामाजिक न्याय की परिभाषा अपने परिवार से प्रारंभ और परिवार में समाप्त होती है। आज देश में असल मायनों में सामाजिक न्याय की स्थापना हुई है। पहली बार देश के इतिहास में आदिवासी की बेटी संविधान के सर्वोच्च स्थान पर पहुँची है और विराजमान है और पहली बार एक सामान्य परिवार में जन्म लिया अति पिछड़ी जाति से आने वाला व्यक्ति एक ताकतवर प्रधानमंत्री के रूप में विराजमान है।बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में घोषित करने की बात हो। संविधान दिवस घोषित करना हो या बाबसाहब अंबेडकर जी के जन्म जयंती को राष्ट्रीय अवकाश हो या पिछड़ा वर्ग आयोग को सांविधानिक दर्जा देने की बात हो।
संविधान के नाम पर भ्रम फैलाना बंद करे लालू यादव
Lalu Yadav should stop spreading confusion in the name of Constitution