तेजस्वी यादव का आरक्षण पर लालू के बयान पर भाजपा के द्वारा किए जा रहे सवाल पर तेजस्वी ने कहा भाजपा के लोगों को यह बताना चाहिए कि वह संविधान और आरक्षण क्यों खत्म करना चाहते हैं .एक बार नहीं कई बार भाजपा के लोगों को जानकारी होना चाहिए महागठबंधन और राजद के सरकार थी तो हम लोगों ने जाति आधारित जनगणना कराया .जब हम लोगों ने जातीय आधारित जनगणना कराया तो सॉलिसिटर जनरल को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में खड़ा कर दिया .इसके खिलाफ जो भी हो उसके बाद हम लोगों ने जातीय जनगणना पूर्ण हो गया तो हम लोगों ने 75% आरक्षण की सीमा बढ़ा दी जो किए हैं वह दिखाएं कम से कम उसमें सबका आरक्षण बढ़ाया गया है हम लोगों ने आरक्षण बढ़ाया है पूरे देश में अगर सबसे ज्यादा आरक्षण है तो वह 75% आरक्षण है वह बिहार में है .और भाजपा के लोग साफ तौर पर रहते हैं कि 400 लाओ और हम संविधान को खत्म कर देंगे .आज तक उन नेताओं पर प्रधानमंत्री ने कार्रवाई नहीं की है यह साफ दिखाता है कि आरक्षण को समाप्त करने वाले कौन लोग हैं .और यह सब हमारा धर्म क्या सीखाता है धर्म के साथ-साथ कर्म की बात होनी .चाहिए प्रधानमंत्री ने 10 साल तक क्या किया है यह बता दिया जाय् कर्म के बारे में थोड़ा बिहार के लिए क्या किया है नफरत फैलाने का काम किया है बांटना वही उनको आता है वही कर रहा है .अश्विनी चौबे के द्वारा यह बयान की लोकसभा के बाद चुनाव के बाद लालू यादव का खानदान खत्म हो जाएगा .तेजस्वी ने कहा बड़े लोग हैं उन पर टिप्पणी क्यों करना है .और यह कोई मुद्दे की बात नहीं है इससे लोगों को ना नौकरी मिलेगी क्या महंगाई खत्म हो जाएगी इससे क्या गरीबी खत्म हो जाएगी इससे किसानों की आय क्या दुगुना हो जाएगा .बिहार को विशेष आज का दर्जा क्या मिल जाएगा देने वाले लोग तो यही है केंद्र में राज्य में 40 में से 39 सांसद इनके हैं .जिन्होंने कुछ नहीं किया उनका क्या होगा जनता इस बार उनको सबक सिखायेगी.
प्रधानमंत्री संविधान और आरक्षण दोनों समाप्त करना चाहते है – तेजस्वी यादव
Prime Minister wants to end both the Constitution and reservation