नालंदा : छिपकिली गिरा हुआ दूध पीने से 6 लोग बीमार

6 people fall ill after drinking milk spilled by lizard

नालंदा में सोमवार को छिपकली गिरी दूध को पीने से महिला समेत घर के 5 बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। मामला बिहारशरीफ प्रखंड के गोड़धोबा गांव का है। तबीयत खराब होने पर महिला समेत सभी 5 बच्चों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहरीला दूध पीने से गोड़धोबा गांव निवासी बलम यादव की पत्नी रंजू देवी और उसके 5 बच्चे सिंपी कुमारी, शिवम कुमार, शिवानी कुमारी, खुशी कुमारी और आशीष कुमार की तबीयत बिगड़ गई। रंजू देवी ने घटना के बारे में बताया कि छिपकली दूध में गिरी हुई थी। उन्होंने दूध को गर्म कर स्कूल जा रहे बच्चों को पिला दिया और खुद भी पी गई। थोड़ी देर बाद जब बचे हुए दूध पर नजर गई तो पाया कि मरी हुई छिपकली उसके ऊपर दिख रही है। रंजू देवी आशंका व्यक्त कर रही है कि रात में ही छिपकली दूध में गिर गई होगी। अचानक जब तबीयत खराब होने लगी और जी मिचलाने लगा तो बच्चों को लेकर वह इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची, जहां इलाज के बाद सभी खतरे से बाहर हैं।

Next Post

तेजस्वी यादव उग्रवादी और अपराधियों को सदन में पहुंचाने में हुए है –बीजेपी

Tue May 7 , 2024
Tejashwi Yadav has helped in sending terrorists and criminals to the House

आपकी पसंदीदा ख़बरें