के के पाठक को लगा झटका

Kay Pathak was shocked

बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक को लगा है करारा झटका । विश्वविद्यालय के कुलपतियों कुल सचिव और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक में शामिल होने का फरमान जारी किया गया था। लेकिन विश्वविद्यालयों ने राजभवन के आदेश को देखते हुए बैठक से किनारा कर लिया है। किसी भी विश्वविद्यालय के एक भी कुलपति, कुलसचिव या परीक्षा नियंत्रक बैठक में शामिल नहीं हुए।सूत्रों के माने तो अब 15 मार्च को बैठक हो सकती है। शिक्षा विभाग इसको लेकर जल्द ही आदेश जारी कर सकता है।

Next Post

MLC चुनाव को लेकर बिहार में राजनीती गरमाई

Sat Mar 9 , 2024
Politics heats up in Bihar over MLC elections

आपकी पसंदीदा ख़बरें