मुजफ्फरपुर : दहेज की गाड़ी से शराब की तस्करी,पत्नी और पत्नी दोनों गिरफ्तार

Liquor smuggling through dowry cart

शादी दुल्हे को लक्जरी देना आम बात हो गयी है । मगर ये खबर सुनने के बाद आप चकरा जाएगा। पत्नी और पत्नी का लक्जरी कार से शराब का तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। अब दोनों पुलिस के गिरफ्त में हैं। जिसकी गिरफ्तारी होने से कई धंधेबाज का नाम उजागर हुआ है। पूरा मामला जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मदनानी गली की है। लक्जरी कार से शराब की डिलेवरी के दौरान दो दंपति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसके पास से महंगे ब्रांड की विदेशी शराब बरामद हुई है। जिसमे ब्लैक डाग, ब्लेंडर प्राइड और रायल स्टैग की सात बोतल के साथ कार को जब्त की गई है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों दंपति को अपने हिरासत में ले लिया। सख्ती दिखाने के बाद दोनों की – पहचान रामबाग इलाके के ही पति सन्नी उर्फ राहुल और पत्नी जया कुमारी के रूप में हुई है। उसने शराब धंधे से जुड़े और कई धंधेबाजों के नाम और पते की जानकारी पुलिस को दी है। निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है। मिठनपुरा थाने की पुलिस ने बताया कि धंधेबाजो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया गया कि दंपती उच्चवर्गीय लोगों के काल पर महंगे ब्रांड की शराब उन्हें लग्जरी कार से पहुंचाते थे।

Next Post

नीतीश कुमार ने चौथी बार विधान परिषद के लिए नामांकन दाखिल किये

Tue Mar 5 , 2024
Nitish Kumar files nomination for Legislative Council for fourth time

आपकी पसंदीदा ख़बरें