पंखे में तकनीकी खराबी से हुई घटनाः जानकरी के अनुसार आर्मी एयरक्राफ्ट गया जिले के बोधगया के बगदाहा-कंचनपुर गांव में गिरा है. इस प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर पर महिला और पुरुष पायलट सवार थे. दोनों सुरक्षित बताए जाते हैं, लेकिन उन्हें चोटें आई हैं.आर्मी एयरक्राफ्ट गया जिले के बोधगया के बगदाहा-कंचनपुर गांव में गिरा है. ट्रेनिंग के दौरान पंखे में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ये क्रैश हुआ है. इस प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर पर महिला और पुरुष पायलट सवार थे. दोनों सुरक्षित बताए जाते हैं, लेकिन उन्हें चोटें आई हैं. ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से पहुंची टीम अपने साथ दोनों को इलाज के लिए ले गईं.गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में एयरक्राफ्ट के जरिए जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है.
यह एयरक्राफ्ट 400 फीट की ऊंचाई तक उड़ता है. मंगलवार को भी इस तरह की ट्रेनिंग इस एयरक्राफ्ट से हो रही थी. इसमें एक महिला पायलट और पुलिस पायलट सवार थे. इसी दौरान अचानक पंखे में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद एयरक्राफ्ट खेत में जा गिरा.आर्मी के एयरक्राफ्ट खेत में गिरने के बाद तेज आवाज हुई, जिसके बाद ग्रामीणों का ध्यान उस ओर गया और काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जुट गई. वहीं खेत में सेना का एयरक्राफ्ट गिरने के बाद इसमें सवार महिला और पुरुष पायलट के द्वारा इसकी जानकारी ओटीए के अधिकारियों को दी गई. इसके बाद ओटीए के पदाधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और चोटिल हुए पायलटों को इलाज के लिए ले जाया गया.