बेगूसराय का कुख्यात अपराधी पप्पू साहनी हथियार और गांजा के साथ गिरफ्तार । 8 साल हत्या के मामले में जेल में बंद रहने के बाद दिसंबर 2023 में पप्पू सहनी जेल से बाहर आया था जिसके बाद से फिर लगातार हत्या, रंगदारी और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रखी थी। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि लगातार तीन घटनाओं को अंजाम देने के बाद पप्पू सहनी की गिरफ्तारी के लिए सरकार को इनाम के लिए राशि घोषित करने के लिए अनुशंसा भी की गई थी लेकिन इसी बीच कल चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के सरपताही इलाके से पप्पू सहनी को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस और 2 किलो गांजा बरामद किया है।
पप्पू सहनी जेल से निकलने के बाद खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव निवासी प्रिंस कुमार की घर से बुलाकर 5 फरवरी 2024 की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा 21 फरवरी को दहशत फैलाने के लिए चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में फायरिंग की थी। इसके अलावा 25 फरवरी को चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में एट भट्ठा मालिक से 10 लख रुपए रंगदारी की मांग की थी। लगातार तीन घटनाओं के बाद पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। कल रात पुलिस और एसटीएफ को सूचना मिली थी कि पप्पू सहनी हथियार के साथ फिर किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है जिसके बाद चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से कुंभी गांव के सरपताही से पप्पू सहनी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी मनीष ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से उस इलाके में अपराध में कमी आएगी । गिरफ्तार पप्पू सहनी कुख्यात नागमणि महतो का दाहिना हाथ है और हत्या के मामले में पिछले 8 साल से वह जेल में बंद था जो दिसंबर 2023 में ही जेल से बाहर आया था। एसपी ने कहा की गिरफ्तारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को पुरुस्कृत किया जाएगा।