छपरा : जेपी यूनिवर्सिटी में प्राध्यापकों और प्राचार्य के बीच तनातनी

जेपी यूनिवर्सिटी छपरा के गंगा सिंह महाविद्यालय में प्राध्यापकों और प्राचार्य के बीच तनातनी की स्थिति पैदा हो गई है। स्थिति नही सुधरी तो शिक्षक (प्राध्यापक) आंदोलन आंदोलन का मन बना रहे हैं । आज गंगा सिंह महाविद्यालय के शिक्षक संघ ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अगर प्राचार्य अपना शिक्षक विरोधी रवैया नही बदलते हैं तो आगे उनका कड़ा विरोध किया जाएगा और धरना प्रदर्शन भी होगा। महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर अंजर आलम ने कहा कि गंगा सिंह कॉलेज छपरा के प्रभारी प्राचार्य आदित्य चंद्र झा का तानाशाही रवैया रहता है, उनकी प्रताड़ना और मनमानी के खिलाफ कॉलेज शिक्षक संघ 11.05.2022 और 21.05.2022 को विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव को अपना ज्ञापन सौंप चुके हैं, परंतु आश्वासन के बावजूद अभी तक अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई है। प्रभारी प्राचार्य की प्रशासनिक अकुशलता, तानाशाही रवैया, संकीर्ण सोच, हिटलरवादी प्रवृति, कुप्रबंधन, प्रताड़ना और हिंसात्मक व्यवहार से स्थाई शिक्षकों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल है। शिक्षक संघ के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित रूप में यह सूचित किया गया है कि प्रभारी प्राचार्य द्वारा पूर्वाग्रह एवं बदले की भावना से तथा कुलपति और कुलसचिव से अपने अच्छे संबंधों का हवाला देकर शिक्षकों को यह लगातार धमकी दी जा रही है कि वे उनका तबादला करवा सकते हैं और यहाँ तक कि निलंबन भी। शिक्षकों द्वारा बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस मशीन को फंक्शनल कराने की माँग करने के बावजूद प्रभारी प्राचार्य द्वारा इससे साफ इनकार किया जा रहा है। वे बॉयोमीट्रिक मशीन सिर्फ इसलिए नहीं लगवाना चाहते हैं, ताकि वे जब कॉलेज से अनुपस्थित रहें तो वापस लौटकर उपस्थिति पंजी में बैक डेट का अपना अटेंडेंस बना सकें। अपने सेवाकाल के दौरान वे हमेशा अपनी फर्जी उपस्थिति बनाते रहे हैं। प्रभारी प्राचार्य ने अपने 8 महीने के कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय के नियमों की अवहेलना करते हुए कुछ नियुक्तियां की और उन्हें भुगतान भी किया है। हालांकि जब पत्रकार प्रभारी प्राचार्य से मिलने और उनका पक्ष जानने पहुंचे तो वह कॉलेज में उपस्थित नही थे और उनके कार्यालय कक्ष के बाहर बायोमेट्रिक मशीन लगा हुआ पाया गया लेकिन बताया गया कि वह खराब है जिससे शिक्षकों के आरोप में दम नजर आया।

Next Post

चेन्नई में सड़क दुर्घटना में महुआ के दो लोगो की मौत

Sun May 29 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email हाजीपुर।।चेन्नई में हुई सड़क दुर्घटना में महुआ के दो लोगो की मौत हो गई 11 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना शनिवार को हुआ है।सभी लोग मजदूर तबके का है और चेन्नई में मजदूरी पर आम पेकिंग करने महुआ से गया था ।सभी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें