अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़

Interstate cyber gang busted

गया में अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इस गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. जिनके पास से लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य उपस्कर और नगदी राशि बरामद की गई है. इस गिरोह के द्वारा देश के कई राज्यों में साइबर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. गिरोह के सदस्यों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में भी मामला दर्ज है.इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि पिछले वर्ष गया में ही एक व्यक्ति के अकाउंट से 2 लाख 45 हजार फ्रॉड कर निकासी कर ली गई थी. पीड़ित के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के उपरांत पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही थी.

इसी क्रम में जानकारी मिली कि जिस अकाउंट में फर्जी तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए थे, वह गुरारू थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव निवासी सिद्धार्थ कुमार का है. पुलिस ने बहबलपुर गांव से सिद्धार्थ कुमार एवं संदीप कुमार को गिरफ्तार किया. उनके निशानदेही पर अमन कुमार खाँज़ेकला पटना, मोहम्मद आफताब अख्तर नालंदा सिलाव एवं राहुल कुमार जहानाबाद को गिरफ्तार किया गया. मोहम्मद आफताब अख्तर का गया में ही साइबर कैफ़े है, जहां से यह लोग फ्रॉड का काम करते थे. इनके पास से 11 मोबाइल, एक लैपटॉप, कई पासबुक व एटीएम कार्ड सहित अन्य उपस्कर बरामद किया गया है.एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में भी मामला दर्ज है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

Next Post

गैस सिलेंडर ब्लास्ट से 35 घर जलकर राख

Sun Mar 3 , 2024
35 houses burnt to ashes in gas cylinder blast

आपकी पसंदीदा ख़बरें