बेगूसराय में सत्संग के दौरान मंच पर 11000 बिजली का तार टूटकर गिरने से करीब 10 महिला और पुरुष जख्मी हो गए . जिसमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद सत्संग में अपना तफरी मच गई। घटना से झुलसी महिलाओं को स्थानीय लोगों ने सत्संग में ही ता लगाकर और उन प्राथमिक उपचार कर उसे इलाज के लिए बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से पांच को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया है। पूरी घटना बखरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के वार्ड नंबर 7 की है। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब दो बजे शिव चर्चा का सत्संग कार्यक्रम चल रहा था कि तभी सत्संग स्थल के ऊपर से गुजर रहा 11000 वोल्टेज का हाइटेंशन तार मंच पर गलकर नीचे गिर गया।
तार गिरते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई और करंट के चपेट में आई महिलाएं बुरी तरह झुलसने लगी। करीब दस महिला और पुरुष करंट की चपेट में आई हैं और उनमें से ज़्यादातर महिलाओं का शरीर बुरी तरह जल गया है। कई महिलाओं का शरीर बहुत अधिक जल गया है और सभी महिलाओं की हालत बेहद नाजुक है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक बिजली विभाग को हाइटेंशन तार गिरने और महिलाओं के झुलसने की जानकारी दी गई तब तक बड़ी संख्या में महिलाएं घायल हो गई। सूचना पर बखरी पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को लेकर बखरी PHC ले गई है। पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है । स्थानीय लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।