जमुई जिले के झाझा में लगभग 19.76 करोड़ की लागत से नव निर्मित केंद्रीय विद्यालय के उद्घाटन समारोह में सांसद लोजपा ( र ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शामिल हुए।केंद्रीय विद्यालय का विधिवत उद्घाटन उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को संबोधित किया।बोले चिराग मुझे और जमुईवासियों को गौरवान्वित करने वाला अवसर है। मुझे खुशी है कि जमुई के लोगों की वर्षों से लंबित मांग पूरी करने का सौभाग्य मुझे मिला। मैंने ही केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास किया था और आज मुझे ही जमुई की जनता को समर्पित करने का अवसर मिला और यह संभव भी आप सभी के आशीर्वाद से ही हो सका है। अब जमुई के बच्चों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनके शहर में ही मिल सकेगी। जमुई के विकास और यहां के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए मैं आजीवन प्रयत्नशील रहने को संकल्पित हूं।
मीडिया से बात करते हुऐ बोले गठबंधन धर्म का पालन करेंगे , एनडीए में ही रहेंगे 2024 का लक्ष्य इस बार बिहार निर्धारित करेगा।नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में शामिल होने को लेकर पुछे गए सवाल के जबाब में बोले जमुई सांसद चिराग पासवान ” नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में आए है लेकिन मैने अपने नेता से सिखा है गठबंधन धर्म की मर्यादा को निभाना और गठबंधन धर्म की मर्यादा कहती है की तमाम निर्णय और फैसले गठबंधन के प्रति ही लिए जाऐ । गठबंधन का निर्णय है इस समय सब एकजुट रहकर बिहार के 40 में 40 सीट जीताना है।लोजपा ( र ) की कितने सीटों की मांग है और क्या पूरा किया जा रहा है पुछे गए सवाल पर बोले चिराग ” गठबंधन के अंदर क्या बातचीत चल रहा है कोई भी जानकारी पहले सार्वजनिक करना ठीक नहीं , इतना बता सकता हूं की इसको लेकर बातचीत बहुत ही ‘ साकारात्मक ‘ तरीके से चल रही है मेरा विश्वास है की जो उम्मीदे है सीटों को लेकर लोकजनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) की वो पूरी होंगी ।