BIG BREAKING : बिहार में विभागों का हुआ बंटवारा,देखिये किसे क्या मिला ?

Departments divided in Bihar

NDA गठबंधन में विभागों का हुआ बंटवारा,डिप्टी सम्राट चौधरी को वित्त विभागऔर गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही रहेगा . डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण और कृषि विभाग की जिम्मेदारी मिली है. वहीं मंत्री विजय चौधरी को जल संसाधन संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मिला है.

बीते 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद से ही विभागों के बंटवारे का इंतजार किया जा रहा था. बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार में सीएम के अतिरिक्त 8 मंत्रियों ने शपथ ली थी.

बताया जा रहा है कि विभागों के बंटवारे से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फाइल को राजभवन भेजा था, जिसे बिहार सरकार के सीनियर अधिकारी लेकर राजभवन पहुंचे थे. इसके कुछ देर में ही राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के दस्तखत से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया.

Next Post

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा

Sat Feb 3 , 2024
LK Advani to be awarded Bharat Ratna

आपकी पसंदीदा ख़बरें