नीतीश कुमार का राहुल गांधी पर बड़ा पलटवार और कहा ‘राहुल क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे’.हमने जातीय गणना करवाई.ये फालतू है .जो लोग जातीय गणना का क्रेडिट लेना चाहते हैं ये फालतू की बात है.जातीय गणना बिहार सरकार ने अपने मन से करायी है .न की राहुल गाँधी के कहने पर .जातीय गणना हमने कराया ये लोग क्रेडिट लेते है.सबसे फालतू बात है.ये सब मेरा किया हुआ है.ये लोग सब झूठमूठ का क्रेडिट लेते है .
जनता सब कुछ जानती है .लालू-तेजस्वी पर भड़के नीतीश और कहा 2005 से पहले क्या होता था बिहार में लोग शाम के बाहर नहीं निकलते थे.लोग के अंदर डर का मौहौल था .हमलोगों ने बिहार का विकास किया है.पहले बिहार में कुछ काम नही हुआ था.आज सड़क बन गया है पहले लोग पैदल चलते थे.यह हमलोगों ने बनबाया ये लोग पब्लिसिटी में लगे हुए हैं. क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं.17 महीने में केवल बहाली हुई ये फालतू बात है.
INDIA अलायंस पर नीतीश का बड़ा बड़ा हमला हमने तो कुछ दूसरा नाम बताया था लोग नहीं माने .कोई काम नहीं किया ना तो सीट बंटवारा किया तो अब हम यहां चले आए हैं.हमको तो केवल विकास से मतलब है .