बिहार में सियासी घमासान के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल अपने पद से इस्तीफा दे सकते है. बीजेपी ने नयी सरकार का सारा खाका लगभग तैयार कर लिया है. 27 जनवरी को नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते है और 28 जनवरी को बिहार में जेडीयू-भाजपा की नयी सरकार का शपथ ग्रहण की संभावना जताई जा रही है l अगले 24 घंटे में कुछ बडा नहीं हुआ तो बिहार में नये राजनीतिक समीकरण की पूरी स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है.
BIG BREAKING : कल इस्तीफा दे सकते है नितीश कुमार, एक बार फिर से JDU BJP की सरकार.?
Nitish Kumar likely to resign tomorrow