BIG BREAKING : CM आवास पर JDU नेता की अचानक बैठक ,क्या बिहार में कुछ बड़ा होनेवाला है ?

JDU leader’s surprise meeting at CM’s residence

एक अन्ने मार्ग मुख्यमंत्री आवाश पर अचानक के JDU नेताओ आगमन शुरू हो गया है .आने वालों में ललन सिंह,विजय चौधरी,संजय झा उमेश कुशवाहा और आदि नेता गण,देखते ही देखते मुख्यमंत्री नितीश कुमार के आवाश पर हलचल तेज हो गयी है .इधर BJP आलाकमान ने सम्राट चौधरी को दिल्ली बुला लिया है .बिहार में सियासी हलचल के बीच सम्राट दिल्ली रवाना हो गए .सभी नेता कुछ भी बोलने से बचते रहे .बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिल्ली गए तो नीतीश कुमार से मिलने ललन सिंह पहुंचे। इसके अलावा सीएम आवास में जेडीयू के कुछ बड़े नेता मौजूद हैं। गहन मंथन चल रहा है। कैबिनेट की बैठक भी महज औपचारिकता हुई। किसी खास प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगी। इस बीच पटना सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दिया गया है। सीएम आवास और राबड़ी आवास के सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राबड़ी आवास के भीतर सन्नाटा पसरा है। मीडिया में कोई बयान देने को तैयार नहीं है।

मन्त्री विजय चौधरी निकले सीएम आवास से निकले लेकिन मीडिया से कोई बात नही किये .कुछ देर बाद मंत्री विजय चौधरी फिर पहुँचे सीएम आवास पिछले गेट से पहुँचे.उधर राजद के कई विधायक भी राबड़ी आवास पहुच रहे है .पल पल कुछ न कुछ हो रहा रहा है .जेडीयू के सांसद ललन सिंह और मंत्री विजय चौधरी एक साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर पहुंचे। सीएम आवास पर गहन मंथन का दौर चल रहा है। इस बैठक में आगे की सियासी रणनीति पर चर्चा हो रही है। नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट बैठक को जल्द ही समाप्त कर दिया। नीतीश कुमार का झारखंड दौरा भी रद्द हो गया है।पटना में सियासी हलचल के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है। डीएसपी सचिवालय सीएम आवास पर तैनात दिखे। सूत्र बता रहे हैं कि जेडीयू के तमाम बड़े नेताओं के साथ सीएम नीतीश बैठक कर रहे हैं। सीएम आवास के बाहर काफी तादाद में जवान तैनात किए गए हैं। इस बीच राबड़ी आवास में सन्नाटा पसरा है।बिहार के राजनीतिक हालात को लेकर सूत्र बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच बातचीत हुई है। इसके बाद ही सम्राट चौधरी को पटना से दिल्ली बुलाया गया है। सम्राट चौधरी जिस फ्लाइट से दिल्ली गए हैं उसमें जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भी होने की खबर है।अब देखने वाली बात है की नितीश कुमार कुछ बड़ा करने वाले है क्या ? इस सवाल के साथ आवाज न्यूज़ ब्यूरो की रिपोर्ट .

Next Post

क्या बिहार में खेला हो गया ?

Fri Jan 26 , 2024
Did you play in Bihar?

आपकी पसंदीदा ख़बरें