खेलेंगे ,सीखेंगे , सिखाएंगे

आजादी के 75वें वर्ष में राष्ट्रीय खेल हॉकी के गौरव को आगे बढ़ाने के लिए रविवार को सदर प्रखंड के गढ़ बरुआरी गाँव में लड़कियों ने हॉकी स्टीक पकड़ते हुए दो खेल टीम के गठन कर अभ्यास शुरू किया। बरुआरी बालिका क्लब की तरफ से पहल की शुरुआत करते हुए बच्चियों ने खेलेंगे, सीखेंगे, सिखाएंगे का नारा बुलंद करते हुए खेल की शुरुआत की। दअरसल कोशी नव निर्माण मंच की ओर से इन खिलाड़ियों को हॉकी खेलने के लिये जरूरी संसाधन उपलब्ध कराया गया।

उपलब्ध संसाधनों के तहत वीआईपी रोड बरुआरी पूरब के एक निजी खेल मैदान में अभ्यास की शुरआत दोनों टीमो की कप्तान टीम बी की कप्तान अंकिता ने बॉल पास करते ए टीम की कप्तान शालिनी सिंह को किया जिसके बाद हॉकी अभ्यास खेल की शुरुआत हो गयी।वही गोलकीपर जूही कुमारी ने सरकार एवं सम्बंधित बिभाग से मांग किया है कि अगर ग्रामीण इलाकों के लड़कियों को समुचित संसाधन एवं सुविधा मिले तो हम भी देश का नाम रोशन कर सकते है। टीम ए की गोल कीपर ईशा सिंह के अलावे, ज्ञानी, राखी, डेजी, नियति, अन्नू, तन्नू, खुशी, मौसम और पलक ने खेला वहीं टीम बी में गोल कीपर जूही के अलावे गारसी, रितु, प्रिया, विद्या, रितु, अदिति, तन्नू, मानवी व खुशी ने खेला। हॉकी खेल के शुरुआत के समय सामाजिक कार्यकर्ता सहित दर्जनों ग्रामीण व अभिभावक मौजूद रहे।

Next Post

नालंदा : ट्रक और बस की भीषण टक्कर

Tue May 24 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email दीपनगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली फोरलेन के कारगिल मोड़ के समीप सोमवार को ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक का चालक और उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायलों की पहचान वैशाली जिला के हाजीपुर […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें