नीतीश ने कहा की दो लाख लोग मैदान में हैंऔर उससे भी ज्यादा लोग रास्ते में खडे हैं.ख़ुशी की बात है जननायक को भारत रत्न दीया गया. हमने तो 2007-2023 तक हर साल कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए अनुरोध किया . अब केंद्र सरकार ने दीया है तो हम केंद्र सरकार को बधाई देते हैं.प्रधानमंत्री ने रामनाथ ठाकुर को फोन किया लिकिन हमें फोन नहीं किया. लेकिन उसके बाद भी हमने प्रेस के जरिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दीया.
आज परिवार के लोग अपने बेटा के लिए कितना करता है लेकिन कर्पूरी ठाकुर ने कभी ऐसा नहीं किया.उनके जाने के बाद हमने उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को सांसद बनाया ,आजकल बहुत लोग अपने परिवार को ही बढ़ाता है. कर्पूरी ठाकुर से हमने शिखा कर कभी अपने परिवार को नहीं बढ़ाया.कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बहुत कुछ कह दिया. उन्होंने कहा कि राज्य हित में जो भी करना पड़े वो करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी एक मांग मान ली है, हम तो चाहेंगे कि दूसरा डिमांड भी मान ले. पत्रकारों से कहा कि आप लोग मेरे बारे में पूछते हैं. यह सब छोड़ दीजिए, हम सिर्फ काम करते हैं और काम करते रहेंगे. राज्य के हित में जो ही करना होगा वह करेंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिल गया, यह बहुत खुशी की बात है. हम लोग जो डिमांड करते थे उसमें एक तो मान लिया. चलिए ठीक है..लेकिन हमारा और जो भी डिमांड है उसको भी लोग माने. हम तो यही चाहते हैं.इसके बाद कहा कि यहां प्रेस वाले भी बड़ी संख्या में हैं. मैं उनका भी अभिनंदन करता हूं. कृपा कर के आज जो भी बातें जननायक के बारे में हुई हैं, उसी को छपियेगा. यही आग्रह करता हूं. आप मेरे बारे में पूछते रहते हैं… यह सब छोड़ दीजिए. हम सिर्फ काम कर रहे हैं और काम करते रहेंगे. हम राज्य के हित में काम करते हैं. राज्य के हित में जो भी करना होता है करते हैं, जो भी करना पड़ेगा वह करेंगे.आपस में प्रेम भाईचारा का भाव हो हिन्दू मुस्लिम सभी एक साथ रहे. पढ़ाई को आगे बढ़ाये. आपस में कभी झगड़ा न करे.