नरेंद्र मोदी अवतरित पुरुष-गिरिराज सिंह

Narendra Modi incarnated man – Giriraj Singh

बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नरेंद्र मोदी की तुलना अवतरित पुरुष से करते हुए कहा कि जैसे पहले अत्याचार बढ़ाने पर भगवान किसी न किसी रूप में जन्म लेते थे। वैसे ही वैसे ही त्रेता युग में नरेंद्र मोदी अवतरित पुरुष हुए हैं। जो साधना और साधक के रूप में दिखाते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सारे मिथ्या को तोड़ डाला जो जात-पात तंत्र मंत्र सारे ब्राह्मणवाद को तोड़ दिया है। नरेंद्र मोदी अपने को साध कर साधक के रूप में आए हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस अमृत काल में एक तरह से सनातन के पुनर्जागरण दृश्य दिख रहा है । मुझे तो लगता है कि नरेंद्र मोदी भूमिका देश के साथ-साथ दुनिया में देश के बाहर जाएगा और कभी गीता में कृष्ण ने कहा था यदा यदा ही धर्मस्य जिसका मतलब होता जब-जब अत्याचारियों का अत्याचार बढ़ेगा तो मैं किसी न किसी के रूप में आऊंगा मुझे तो लगता है नरेंद्र मोदी आज उसी रूप में आए हैं क्योंकि आज सुदर्शन चक्र और तीर धनुष का जमाना नहीं है प्रभु श्री राम को रावण को वध करने के लिए तीर धनुष नहीं लेना है ।

आज जनता वतन दवा करके तीर धनुष चल रहा है और नरेंद्र मोदी भारत को त्रेता युग की स्थापना साथ-साथ विश्व में भारत को विश्व गुरु बने उनकी भूमिका होगी । यही दृश्य कल दिख रहा था नरेंद्र मोदी के चेहरे से नरेंद्र मोदी के कृतित्व से और नरेंद्र मोदी के वाणी से नरेंद्र मोदी ने जो कल कर दिया वह भूतों न भविष्य तो वह कोई देव पुरुष ही कर सकता है। वह कोई साधक ही कर सकता है भगवान कहे या ना लेकिन एक ऐसा पुरुष जो समय-समय पर महादेव की कृपा होती है वैसे पुरुष अवतरित होते रहते हैं यह एक अवतरित पुरुष के रूप में पूरे देश और दुनिया में नरेंद्र मोदी का चेहरा ही पूरी दुनिया में भारत विश्व गुरु बनेगा इसे अब कोई नहीं रोक।

Next Post

बीजेपी का एलान हर हाल में मिलर स्कूल में ही मनाएगी कर्पूरी जयंती

Tue Jan 23 , 2024
BJP to celebrate Karpoori Jayanti at Miller School

आपकी पसंदीदा ख़बरें