सियासी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक राजभवन पहुचें

Bihar Chief Minister Nitish Kumar arrives at Raj Bhavan in Patna

बिहार में बड़ी सियासी हलचल हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक बिहार के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान नीतीश के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. राजभवन पहुंचने से पहले सीएम नीतीश एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां से वह सीधे राजभवन पहुंचे.

.बिहार में सियासी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक मंत्री विजय चौधरी के साथ राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए. इससे पहले मुख्यमंत्री और राज्यपाल की नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर आयोजिक राजकीय समारोह में पहुंचे थे.

समारोह में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. राजकीय समारोह के खत्म होने के बाद वहीं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना डिप्टी सीएम तेजस्वी को साथ लिए अपने करीबी मंत्री के साथ राजभवन पहुंच गए.करीब 40 मिनट तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी रूके रहे और राज्यपाल से दोनों नेताओं की बंद कमरे में बातचीत हुई है। नीतीश कुमार के अचानक राजभवन पहुंचने के बाद बिहार की सियासत में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पाला बदलने की चर्चा के बीच नीतीश कुमार के अचानक राज्यपाल से मुलाकात को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।

Next Post

पटना DM और केके पाठक अब आमने सामने

Tue Jan 23 , 2024
Patna DM and KK Pathak now face to face

आपकी पसंदीदा ख़बरें