पदभार संभालते ही एक्शन में केके पाठक

KK Pathak in action as soon as he takes charge

के के पाठक आज करेंगे मैराथन बैठक।केके पाठक ने आते ही शिक्षा विभाग का काम संभाल लिया। एसीएस केके पाठक शुक्रवार को पटना लौटने के बाद अपर मुख्य सचिव पद का चार्ज लेने के साथ ही काम शुरू कर दिया। उन्होंने विभाग से जुड़ी कई फाइलों को देखा और आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।

केके पाठक ने लंबे अवकाश पर जाने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर एसीएस पद का प्रभार त्याग दिया था। उनके छुट्टी पर जाने के बाद विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।SCERT और मिड डे मिल डायरेक्टर के साथ करेंगे बैठक।शिक्षा विभाग में चल रहे निर्माण कार्य की करेंगे समीक्षा।जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ प्रमंडल स्तरीय करेंगे बैठक।इस बैठक में दूसरे चरण में नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग और नियोजित शिक्षकों समेत अन्य विभागीय मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

Next Post

UGC ने जारी डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की सूची में बिहार के 15 यूनिवर्सिटी

Sat Jan 20 , 2024
15 universities in Bihar in UGC list of defaulter universities

आपकी पसंदीदा ख़बरें