के के पाठक आज करेंगे मैराथन बैठक।केके पाठक ने आते ही शिक्षा विभाग का काम संभाल लिया। एसीएस केके पाठक शुक्रवार को पटना लौटने के बाद अपर मुख्य सचिव पद का चार्ज लेने के साथ ही काम शुरू कर दिया। उन्होंने विभाग से जुड़ी कई फाइलों को देखा और आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।
केके पाठक ने लंबे अवकाश पर जाने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर एसीएस पद का प्रभार त्याग दिया था। उनके छुट्टी पर जाने के बाद विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।SCERT और मिड डे मिल डायरेक्टर के साथ करेंगे बैठक।शिक्षा विभाग में चल रहे निर्माण कार्य की करेंगे समीक्षा।जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ प्रमंडल स्तरीय करेंगे बैठक।इस बैठक में दूसरे चरण में नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग और नियोजित शिक्षकों समेत अन्य विभागीय मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।