नवादा में तनिष्क ने शुरू किया शानदार नया स्टोर

Tanishq opens new store in Nawada

19 जनवरी 2024 भारत का सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का एक हिस्सा, तनिष्क ने विहार, नवादा में अपना शानादार नया स्टोर शुरू किया है। टाइटान के रीजनल विजनेस हेड-ईस्ट श्री सोमप्रभ सिंह और रीजनल बिजनेस मैनेजर ईस्ट-2 श्री विक्रमजीत महलानोविश ने दोपहर 2.30 बजे नए स्टोर का उ‌द्घाटन किया। इस शानदार उ‌द्घाटन की खुशी में तनिष्क ने अपने उपभोक्ताओं को हर खरीदारी पर सोने के सिक्कों का निःशुल्क उपहार देने की घोषणा की है। साथ ही साथ शोरूम के निदेशक ईश्वर नारायण, शिवेश नारायण एवं विवेक नारायण ने बताया कि 19 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। नवादा में नए तनिष्क स्टोर का पता SBI-ADB ब्रांच के बगल में, गोपाल नगर, राम नगर नवादा बिहार-805110. 4500 स्क्वायर फीट के इस स्टोर में सोने, हीरे, शालिटेयर्स, कुंदन पाल्की में बने आभूषणों के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए खास तौर पर बनाए गए आभूषण है। इस स्टोर में तनिष्क काही बया और एक्सक्लूसिव फेरिट कलेक्शन गरोहर है जो प्राचीन विरासत कलाकृतिया के तात आकर्षण को सम्मानित करते हुए पुरानी और नई विरासतों को खूबसूरती से जोड़ रहा है। आधुनिक, समकालीन और वजन में हल्लो आभूषणों का कलेक्शन रिट्रग इट भी यहां है। पुरुषों के लिए खास तौर बनाए गए आभूषणों का एक्सक्लूसिव कलेक्शन अनीर भी उपलब्ध है। तनिष्क का वेडिंग ज्वेलरी का विशेष सब-ब्रांड रिवाह के शानदार आभूषण भी यहां खरीदे जा सकते हैं। भारत भर के अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं की फैशन पसंद के अनुरूप रिवाह के आभूषणों को बनाया गया है। दैडिग शॉपिंग के लिए रिवाह बाय तनिष्क बन स्टॉप डेस्टिनेशन बन गया है। मिया बाय तनिष्क के बहुत ही खूबसूरत, मिनिमलिस्टिक आभूषण और कलेलछान्दा भी इस स्टोर में खरीदे जा सकते हैं।

तनिष्क में मनाया जा रहा है फेस्टिवल ऑफ डायमंडस जिसमे शामिल होकर उपभोक्ता आनंद ले पाएंगे तनिष्क के शानदार डायमंड ट्रीट्स का, मात्र 15000 रूपयों से शुरू होने वाली कीमतों में और डायमंड ज्वेलरी वैल्यू पर 20 प्रतिशत तक छूट का भी लाभ उन्हें मिलेगा। खुद के लिए ही या जन्मदिन, जीवन की छोटी-छोटी उपलब्धियों और अन्य विशेष अवसरों के लिए हो, तनिष्क के हीरों के आभूषण बेहतरीन है। तनिष्क के डायमंदस के साथ छोटे-छोटे पत्नी को अपनी जिन्दगी के बुकमार्क बनाकर रखिए। उपभोक्ताओं की खुशियों को दुगुना करने लिए तनिषा के मोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम में उनके सीने के एसेंट्स का सबसे अच्छा वैल्यू दिया जा रहा है। दूसरे किसी भी ज्वलर में बरीदे गए, 22 कैरेट और उसके ज्यादा के पुराने सोने को एक्सचेंज करके 100 प्रतिशत वैल्यू पाया जा सकता है।

तनिष्क के रीजनल विजनेस हेड ईस्ट श्री सोमप्रभ सिंह ने कहा, आज नवादा में हमारे सबसे नए ग्रैंड स्टोर के उ‌द्घाटन की घोषणा करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। हमारे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है। उपभोक्ताओं की संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता हमारे प्रयासों की नीव है। देश का सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड होने के नाते हम ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं की पहुंच में रहना चाहते हैं। तनिष्क उद्‌द्घाटन किए गए नवादा स्टोर में सोने, हीरे, पोल्की, सुदन और ब्राइडल आभूषणों की विशाल श्रेणी प्रस्तुत की गयी है जो अलग-अलग उपभोक्ताओं की अलग-अलग पसंद और जरूरतों को पूरा करेगी। मठों की भूमि में हमारे नए स्टोर के साथ विस्तार करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है हमें पूरा विश्वास है कि नवादा में हमारे उपभोक्ता इस स्टोर को खूब सराहेगे और अतुलनीय अनुभव का पूरा लाभ उठाएगे।

Next Post

अयोध्या में नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चिराग को मिला निमंत्रण

Fri Jan 19 , 2024
Chirag gets invitation for consecration of life at newly-built temple in Ayodhya

आपकी पसंदीदा ख़बरें