नवादा : एसपी साहब को भी नहीं छोड़ा साइबर ठगों ने

Cyber thugs did not spare even SP Saheb

नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां साइबर ठग अपना जाल बिछाते जा रहे है अभी तक यह साइबर ठग आम जनता को ही अपना निशाना बनाते थे‚ लेकिन अब इन साइबर ठगों ने पुलिस विभाग को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि शातिर ठगों ने नवादा SP के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर भोले भाले लोगों को निशाना बनाया है।साइबर ठग ने पुलिस कप्तान अम्बरिस राहुल के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर ठगी करने का मामल सामने आया है।

जिसके बाद पुलिस कप्तान अम्बरिस राहुल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर यह खुद बताया है कि कोई मेरा फेक प्रोफाइल बनाकर पैसे मांग रहा है कोई भी पैसा ट्रांसफर न करे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इससे पहले भी कई मामले इस तरह से प्रकाश में आ चुके है लेकिन साइबर ठग अब पुलिस अधिकारियों को भी अपना शिकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है यह एक बड़ी बात है जो पुलिस महकमे के लिए चुनौती की बात है।

Next Post

हिट एंड रन कानून को लेकर ट्रक चालकों ने एनएच 20 को किया जाम

Wed Jan 17 , 2024
Truck drivers block NH-20 over hit-and-run law

आपकी पसंदीदा ख़बरें