नवादा : छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम पर हमला

Attack on police team that went to raid

नवादा में शराब पार्टी की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया गया जिसमें TOP प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मी घायल हो गये,वहीं बाकी पुलिसकर्मी ने आरोपी को खदेड़कर पकड़ लिया है.पूरी घटना नवादा के मस्तानगंज टी ओ पी थाना क्षेत्र की है.मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शराब पार्टी की गुप्त सूचना मिली थी.

इस सूचना के बाद मस्तानगंज टी ओपी प्रभारी अपने दल बल के साथ अंसार नगर बाईपास ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे,जहां एक बाइक पर सवार दो युवकों को उन्होंने रुकने का इशारा किया,तो वे भागना शुरू कर दिये.फिर पुलिस ने इन्हें खदेड़ा तो बाइक सवार दोनों युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

इस दौरान एक सिपाही मोहम्मद नियामत का सर फट गया वहीं टीओपी प्रभारी कन्हैया प्रसाद भी चोटिल हो गए.वहीं बाकी के पुलिसकर्मियों ने दोनो युवको को पकड़ लिया.पुलिस के हत्थे चढ़े युवक बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अफजल नगर के महेंद्र राजवंशी के पुत्र सुद्दू कुमार और गोविंदपुर के विनोवा गांव के निवासी रामवतार राजवंशी के पुत्र रोहित कुमार के रूप में पहचान हुई है.फिलहाल घायल दोनो पुलिस कर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Post

नालंदा में लव कुश रथ यात्रा का भव्य स्वागत

Mon Jan 15 , 2024
Grand welcome to Luv Kush Rath Yatra in Nalanda

आपकी पसंदीदा ख़बरें