धड़ल्ले  से चल रहा बालु का खेल

सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ व तिरूलडीह थाना क्षेत्र के बालु घाटों मे गुरूवार की देर रात तक टास्क फोर्स द्वारा छापेमारी किया गया । छापेमारी के क्रम मे सापारूम ,तिरूलडी सुवर्ण रेखा नदी घाट से बालु लेकर जा रहा 4 ट्रैक्टरों को जप्त किया गया । वही मौके से चालकों को भी गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है ।

तिरूलडीह ,पैलोंग, सापारूम, सपादा ,आदि घाटो से धङल्ले से अबैध बालु कारोबारी रात दिन बालु का उत्खनन व परिवहन करते हैं । तिरूलडीह थाना से महज दो तीन किलोमीटर के दायरे मे बालु घाटों से बालु लेकर बंगाल के विभिन्न जगहों मे बेचा जाता है । बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे मे हाइबा द्वारा बालु जमशेदपुर आदि शहरों मे भेजा जा रहा है । समय समय पर वरिय पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी कर बालु लदे ट्रैक्टर जप्त किया जाता है व मामला दर्ज किया जाता है फीर भी बेख़ौफ़ अबैध बालु का कारोबार फल फुल रहा है । ऐसे तो थाना प्रभारी राकेश मुंडा पत्रकारों के सवालों से बचते रहे व कुछ भी कहने से इंकार किया । अबैध बालु के खिलाफ छापेमारी से क्षेत्र मे बालु माफीयायों मे हङकंप मच गया । आखिर कब तक इस छापेमारी व धरपकड़ का असर रहेगा या दो चार दिन बाद फीर से बालु का खेल चलेगा ,यह तो समय पर ही पता चलेगा ।

Next Post

शराब की नशे में पुलिस के सामने महिला का हंगामा

Fri Apr 15 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email न्यूज़ डेस्क समस्तीपुर शराब के नशे में धुत हंगामा करते युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार । रेल परिसर में हंगामा कर रही थी युवती । युवती के पास से शराब की बोतल के साथ किया गिरफ्तार । युवती की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें