मोतिहारी में बीच सड़क पर सीएनजी सिलेंडर लिक होने से लोगों में दहशत

Panic among people after CNG cylinder leaked in Motihari

बिहार के मोतिहारी में बिच सड़क पर सीएनजी सिलेंडर लिक होने से लोगों में दहशत का पैदा हो गया लेकिन गनीमत ये रही की कोई बड़ी घटना नहीं हुई । मोतिहारी शहर के बीचोबीच से गुजरने वाली नेशनल हाइवे पर ट्रक पर लदे सैकड़ो सीएनजी सिलेंडर में से एक सिलेंडर लिक हो गया और बिच सड़क पर धुँआ की तरह फैल गया । जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया । घटना बरियेरपुर पुल के समीप की है ।

घटना के बाद स्थानिए लोगो ने पुलिस और अग्नि समन दस्ते को घटना की जमकारी दी जिसके बाद तुरंत टीम मौके पर पहुची और अनान फानन में कड़ी मसक्कत के बाद सीएनजी सिलेंडर को बंद किया गया ।हलाकि इसको लेकर कुछ देर के लिए हाइवे पर आवागमन भी बाधित रहा ।इस बीच एक बड़ी घटना होने से बच गई ।इस संबंध में ट्रक चालक ने बताया कि वह छपरा से सीएनजी सिलेंडर लाद कर मोतिहारी के बरियारपुर पम्प पर ला रहा था इस बीच सिलेंडर लिक करने लगा ।

Next Post

बाढ़ में भागवत कथा को लेकर निकली कलश यात्रा

Mon Jan 8 , 2024
Kalash Yatra carrying Bhagwat Katha in floods

आपकी पसंदीदा ख़बरें