इंडिया गठबंधन नहीं है ठगबंधन है- गिरिराज सिंह

India is not an alliance it is a thugbandhan: Giriraj Singh

बेगूसराय में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन नहीं है ठग बंधन है कोई संजोयक के लिए खड़गे का नाम लेता है तो दूसरा मुंह फुल कर घर बैठ जाते हैं नीतीश बाबू। फिर नितीश बाबू के आगे घुटने टेक देती है कांग्रेस पार्टी जैसा देखने को मिला है राहुल गांधी ने बात किया है । आपस में मेल मिलाप का हो रहा है या गठबंधन नहीं है बल्कि स्वार्थ का एक जमाबरा है। किसी को डर है जेल जाने का किसी को डर है हारने का। इसलिए यह गठबंधन नहीं है गठबंधन होगा भी नहीं कोई कहता है पंजाब में 13 सीट लडूंगा तो कांग्रेस कहता है मैं भी लडूंगा। यह आपस में नीतियों के आधार पर गठबंधन नहीं है स्वार्थ के आधार पर गठबंधन है। नितीश बाबू जब तक संयोजक नहीं बना तब तक मुंह फुलाई बैठे रहेंगे संयोजक बना उनको अनिवार्य है अगर वह बन गए तो आगे की बात होगी । अखिलेश यादव कह रहे हैं पहले हो जाए राहुल गांधी की यात्रा से, राहुल गांधी को अपने यात्रा से मतलब है। वह जानते हैं कि गठबंधन होना नहीं है यह गठबंधन नहीं है बल्कि ठगबंधन है। बिहार में कांग्रेस को कितना भी सीट दिया जाए। स्वार्थ के आधार पर गठबंधन है जिसका स्वार्थ सिद्ध नहीं होगा वह गठबंधन से टूटेगा.यह गठबंधन है दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा.

Next Post

लुटकांड के विरोध में व्यवसियायो द्वारा बाजार बंद

Mon Jan 8 , 2024
Traders shut down markets in protest against looting

आपकी पसंदीदा ख़बरें