गोपालगंज में बुधवार को मुरार बतरहा के ग्रामीण एक अनोखी शादी के गवाह बने ,जब स्थानीय युवक के प्यार में दीवानी दुल्हन फिलीपींस से चलकर गोपालगंज पहुँची व शादी के रश्मों में बंधी. मामला जिले के फुलवारिया थाना क्षेत्र के मुरार बतरहा गांव की है बीरेंद्र खरवार का 28 बर्षीय पुत्र धीरज खरवार की शादी फिलीपींस की रहनेवाली वेलमिंडा डूमरन से बुधवार रात को हुई गांव के ग्रामीण इस शादी के गवाह बने वही विदेशी दुल्हनिया को देखने के लिए ग्रामीणो की भीड़ उमड़ पड़ी . दूल्हा धीरज खरवार होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर नौकरी के लिए कुवैत चला गया जहाँ उसकी मुलाकात वेलमिंडा डूमरन से हुई दोनो की मुलाकात प्यार में बदल गई व दोनो ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया दूल्हे के परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीकार किया वही दुल्हन को भारतीय संस्कृति बहुत पसंद आई तो उसने भारतीय संस्कृति के अनुसार शादी करने का निर्णय लिया .
Next Post
लालू प्रसाद के रिश्तेदारों के यहां सीबीआई का छापा
Fri May 20 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email लालू प्रसाद के गोपालगंज स्थित दो रिश्तेदारों के यहां सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है.उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा गांव में इस वक्त सीबीआई की छापेमारी चल रही है. राजेंद्र यादव और शिव कुमार यादव के आवास पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
January 2, 2023
गोपालगंज : नये साल में जश्न मनाने गये यूपी, लौटे तो पहुंच गए जेल
-
March 2, 2024
नीतीश कुमार ने किया पुस्तक का विमोचन