

नवादा के कौआकोल बाजार स्थित में रात को बिजली के शार्ट सर्किट के कारण एक रेडीमेड कपड़े की दुकान और गिफ्ट कॉर्नर में आग लग गई.जिस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।जानकारी के अनुसार जिले के कौआकोल थाना के मुख्य बाजार में विक्की कॉर्नर और रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग जाने से लाखों की नुकसान हो गई।दुकानदार रोजाना की तरह कल बीते दिनों दुकानदारी करने के बाद शाम को दुकान में ताला बंद कर घर चला गया।देर रात लगभग दो बजे के करीब अचानक बिजली की शार्ट सर्किट से दुकान के अंदर आग लग गई।रात में ही दुकानदार को खबर गई दुकान में आग लग गई है तो वह आनन फानन में दुकान पहुंचा देखा कि समान जलकर राख हो गया और दुकान में आग लगी हुई है।