फरार कुख्यात अपराधियों को पकड़बाने वालों को पुलिस देगी ईनाम,एसपी ने जिला व अंतर जिला के नौ अपराधियों की सूची किया जारी .नवादा अति गंभीर जघन्य घटनाओं को अंजाम देकर वर्षो से फरार अपराधियों को गिरफ्तार कराने वाले लोगों को पुलिस ने ईनाम देने की घोषणा की है। एसपी ने जिले व अंतर जिले के 9 कुख्यात अपराधियों की सूची जारी करते हुए कहा कि उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को 10 हजार से 2 लाख रूपये तक ईनाम दिया जाएगा।एसपी श्री राहुल द्वारा अपराधियों के फोटो के साथ जारी,
सूची में फिरौती के लिए अपहरण करने वाला कुख्यात अपराधी जिले के गड़ही गांव निवासी दामोदर यादव के पुत्र गुड्डू यादव पर 10 हजार, लूट तथा अन्य कांड में शामिल जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर ग्रामीण वरिष्ठ रविदास के पुत्र उमेश रविदास पर 50 हजार, जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के रामे ग्रामीण बिरजू प्रसाद के पुत्र दीपू कुमार उर्फ रॉवर्ट पर 20 हजार, भोजपुर जिला अन्तर्गत अयार थाना क्षेत्र के बरनाव ग्रामीण स्व महादेव गिरी के पुत्र विनोद गिरी पर 20 हजार, जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ लाला पर 25 हजार, जिले के रोह थाना क्षेत्र के महकार ग्रामीण नारायण यादव के पुत्र छोटू यादव उर्फ विनय यादव पर 2 लाख, कौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर ग्रामीण पूना रविदास के पुत्र उमेश रविदास पर 50 हजार, उसी थाना क्षेत्र के कौआकोल ग्रामीण कालू महतो के पुत्र नवल महतो पर 50 हजार तथा पटना जिला अन्तर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक शहरी ग्रामीण रामदेव केवट के पुत्र नीतीश कुमार पर 15 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा एसपी ने किया है।एसपी ने बताया कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। फरार अपराधियों की सूचना देने के लिए एसपी ने दो मोबाइल नंबर 9431822281-9430403479 सार्वजनिक तौर पर जारी किया है, जिस पर उक्त अपराधियों की सूचना कोई भी व्यक्ति दे सकता है।