तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के चक्कर में ललन सिंह को देना पड़ा इस्तीफा

Lalan Singh had to resign to make Tejashwi the Chief Minister

जहानाबाद में मुख्यमंत्री जीत राम मांझी ने कहा जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफा का राज खोला उन्होंने कहा कि ललन सिंह एवं बिजेंद्र यादव तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार से प्रस्ताव रखा था ,जैसे ही इस बात की प्रस्ताव रखा नीतीश कुमार पारा आसमान चढ़ गया , और 2 महीना पहले ही ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाने की तैयारी कर ली गई थी।उन्होंने कहा कि तभी से नीतीश कुमार ललन सिंह के हटाने की बात चलने लगी इसीलिए 29 तारीख को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई ,और ललन सिंह को इस्तीफा देना पड़ा .जीत राम मांझी ने कहा कि मैं जब महागठबंधन से हट रहा था तो मैं नीतीश कुमार को कहा था कि आप कहते हैं कि जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बना कर गलती किया तो मैं आपको एक बात जरूर कह देना चाहता हूं कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनकर भारी गलती करेंगे। इसलिए ऐसा कदापि नहीं होने देंगे मुख्यमंत्री इस बात को सोचकर उन्होंने ललन सिंह के हटाने का फैसला लिया गया जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार चुना गया,और कार्यकारी अध्यक्ष विजय चौधरी होंगे उन्होंने कहा कि आने वाला समय में बिहार में भारी उलटफेर होना है किसी भी हाल में नीतीश कुमार तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे .इसीलिए सारा तना-बना बिछाया जा रहा है किसी समय भी नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में वापस आ सकते हैं राजनीतिक में कुछ भी संभव है।

Next Post

HUM के राष्ट्रीयअध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने शहीद चंदन कुमार के घर पहुँचकर संवेदनाएँ प्रकट की

Sat Dec 30 , 2023
HUM National President Dr. Santosh Kumar Suman visited the house of martyr Chandan Kumar and expressed condolences

आपकी पसंदीदा ख़बरें