बिग ब्रेकिंग: JDU का तीर एक बार फिर से नितीश की कमान में

JDU’s arrow once again in Nitish’s command

आख़िरकार लालन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे ही दिया. अब बिहार के मुखिया नीतीश कुमार JDU के फिर अध्यक्ष बन गए हैं .दिल्ली में जेडीयू की दो दिवसीय बैठक हो रही है. ललन सिंह ने खुद अध्यक्ष के रूप में नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा था.दिल्ली में शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कयासों पर मुहर लग गई है .इस बैठक में ललन सिंह ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है. बाकी के नेताओं ने सर्वसम्मति से सहमति दे दी है.

इस्तीफा देते ही ललन सिंह ने कहा, नीतीश कुमार के कहने पर ही मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी. आगे मुझे लोकसभा चुनाव लड़ना है, ऐसे में एक साथ पार्टी की जिम्मेदारी संभालना चुनौती होगी. इसलिए मैं नीतीश कुमार के सामने पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने का प्रस्ताव रखा .

Next Post

हवाई जहाज ओवर ब्रिज में फंस जाने से मची अफरा तफरी

Fri Dec 29 , 2023
Panic caused by airplane getting stuck in overbridge

आपकी पसंदीदा ख़बरें