मुजफ्फरपुर जिले में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे में एक बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना में दो अन्य बैंक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोगों की काफी भीड़ इक्कठा हो गया । घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप हुई है। सूचना मिलने के बाद मोतीपुर थाने की पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की छानविन में जुट गई और घायलों के इलाज के नीजी अस्पताल में भेजने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया।वही मृतक की पेहचान सरैया थाना क्षेत्र के बासोकुंड के 45 वर्षीय रामु पासवान के रुप में हुई है। वही सुरेन्द्र कुमार और सोनेलाल धनराज कुमार जो गंभीर रूप से घायल है।
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार रामु पासवान सरैया के बसोकुंड के रहने वाले हैं। और गोबरसही केनरा बैंक में मैनेजर पद पर कार्यरत थे। 2017 से रामू पासवान बिमार चल रहे थे। जिसकी वजह से परिवार के लोगों सुविधा को लेकर गोबरसही के केनरा बैंक में उनका ट्रांसफर करवाया गया था। लेकिन RO के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था। बंधुआ मजदूरी की तरह काम करवाया जा रहा था। वही आज बैंक वेरीफिकेशन के लिए कांटी से अपने तीन साथियों के द्वारा ऑटो बुक कर मोतीपुर जा रहे थे। उस दौरान उसे दौरान मोतीपुर ओवरब्रिज के समीप हादसा हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई। दो अन्य शाखा के मैनेजर घायल हो गए।