जीविका दीदियों का 10 सूत्री मांगों को लेकर डीएम कार्यालय समक्ष प्रदर्शन

Jeevika Didis’ protest in front of DM office over 10-point demands

बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले 10 सूत्री मांगों को लेकर श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से डीएम कार्यालय तक बिहार अधिकार यात्रा के तहत डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस मौके पर बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जीविका दीदियों के अधिकार को लेकर यह अधिकार यात्रा निकाला गया है। केंद्रीय राज्य सरकार द्वारा दिए गए हर एक दायित्व को पूरा करने के लिए जीविका दीदी कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है। बावजूद जीविका में इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीण गरीब महिलाओं के हितों की अनदेखी की जा रही है इन्हें मिलने वाली राशि में भी भारी कटौती की जा रही है। सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अभिलंब रोक लगे एवं सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 25000 और नियमित हो। मांगे पूरी नहीं होने पर आगे भी आंदोलन की चेतावनी दी है।

Next Post

मां श्यामा माई मंदिर में बलि प्रथा से रोक हटने से भक्तों में खुशी की लहर

Tue Dec 19 , 2023
Devotees cheer as ban on sacrificial practice lifted at Maa Shyama Mai temple

आपकी पसंदीदा ख़बरें