घर में नोटों की बिखरी पड़ी नोटों की गड्डियां.जिसे बेशुमार दौलत देख रह जायेंगे आप दंग .अब सवाल ये उठता है की नोट असली या नकली. इस तस्वीर को देखकर ही आपके चेहरे पर हैरानियों का हुजूम पसर जाएगा. तरह-तरह के सवाल आपके मन में आने लगेगा.आखिर इतने रुपए की नकदी कोई घर में कैसे रख सकता है. इसकी इजाजत तो बैंकों की सबसे बड़ी संस्था आरबीआई भी नहीं देती है. इसके बावजूद कोयलानगरी बेरमो के कारगली बाजार के रहने वाले अभिषेक बर्मा उर्फ़ कृष्णा कुमार उर्फ बाबू लाल मजे में गिन रहे हैं. वो भी 2000 रुपए के नोट.
जिसे कुछ महीने पहले ही आरबीआई ने बंद कर दिया था. तस्वीर में कुछ महिलाएं भी दिख रही है और वो यहां क्यों आई है. ये भी कई सवाल खड़े कर रहा है. प्रश्न ये भी सिर उठा रहा है कि आखिर ये नोट असली हैं या फिर नकली है. हालांकि, जांच के बाद ही इसकी असलियत सामने आयेगी. कृष्ण कुमार की माने तो यह नोट मनोरंजन बैंक का है जो नकली नोट हैं. अगर इस शख्स के इतिहास को जाने तो, बैंक से फर्जीवाड़ा करने के मामले जेल की हवा खा चुका है. लिहाजा, नटवर लाल तो ये पहले से ही है. अब अगर इसके पास मौजूद इतने नोटों के बंडल असली है, तो फिर सीधे-सीधे ये एक बड़ा अपराध है.