बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बिहार की सरकार पर जमकर हमला बोला है.उन्होंने कहा की बिहार में स्वास्थ्य वेवस्था काफ़ी ख़राब है.आयुष्मान भारत कार्ड योजना की गति धीमी है.बिहार को केंद्र सरकार मदद कर रही है लेकिन बिहार सरकार उसको लागू नहीं कर पाती है.वही बिहार में बड़े सतर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मित कार्यक्रम के आयोजन होने और कई बड़ी बड़ी कंपनी के पूँजी निवेश को लेकर कहा की इंडिया गठबंधन के लोगो का खाने का दाँत अलाव और दिखाने का अलग है .केवल हल्ला करना और नारेबाज़ी करना इन लोगो का काम है.अड़ानी सहित कई कंपनी ने बिहार में निवेश करने का फ़ैसला लिया है यह ख़ुशी की बात है.वही सीएमनीतीश कुमार के बनारस दौरे को लेकर कहा की नीतीश कुमार जी कही भी जाय यह उनकी मर्ज़ी है लेकिन एमपी में जदयू पार्टी को पटना के वार्ड चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता को मिले बोट से भी कम वोट पड़ा है यह चिंता का विषय है.जदयू पार्टी का कोई भविष्य नही है .
सम्राट चौधरी का बिहार की सरकार पर जमकर हमला
Samrat Chaudhary attacks Bihar government