सड़क पर सांप दिखने से मची अफरा तफरी

बेगूसराय में इटवा गांव के सड़क के किनारे एक सांप आ जाने के बाद अफरा तफरी मच गया । सांप को देखने के लिए भीड़ जुट गई थी तभी भीड़ से एक व्यक्ति सड़क किनारे पहुंचा और सांप को पकड़ लिया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं सांप इतनी बड़ी है जिसे देखकर आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया, हालांकि इस व्यक्ति के द्वारा सांप को पकड़कर बड़ी सावधानी से बोरे में रखा गया लेकिन इस बीच पकड़ने से लेकर बोरे में रखने तक करीब 20 मिनट तक इटवा गांव के सड़क पर लोगों में उत्सुकता के साथ साथ भय का माहौल भी बना रहा। जिस व्यक्ति ने सांप पकड़ा था उस व्यक्ति पर सांप कई बार हमला करने की कोशिश भी की लेकिन व्यक्ति ने उसे अच्छे से पकड़कर बोरे में रखकर जंगल की ओर ले गया। सांप के रेस्क्यू के दौरान पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग सांप पकड़ने वाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Next Post

थाने से निकली दुल्हनिया की डोली

Tue May 17 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट , गया. कहते हैं, जोड़ियां ईश्वर बनाता है. यह एक बार फिर सही साबित हुआ है. 2 दिन पहले आई जो बारात घर के दरवाजे से लौट गई थी. अब उसी दुल्हनिया की डोली थाने के परिसर से निकली. […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें