शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक द्वारा सरकारी विद्यालयों के समय सीमा को अपराह्न 3 बजे से बढ़ाकर 5 बजे तक किए जाने पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान आया है। खगड़िया में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि स्कूलों के टाइमिंग में बढ़ोतरी किए जाने से शिक्षक और बच्चों को परेशानी हो रही है।ऐसी शिकायत राज्य सरकार को मिली है।सरकार मामले की समीक्षा करके जल्द समाधान निकालेगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार दस लाख रोजगार देने के संकल्प को पूरा करने में लगी है।शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की बहाली पूरी होने के साथ पांच लाख लोगो को रोजगार देने का लक्ष्य हम पूरा कर लेंगे।शेष लक्ष्य को भी जल्द पूरा कर लेंगे।एक निजी कार्यक्रम में खगड़िया आए शिक्षा मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में नौकरियों भरमार है।जबकि दो करोड़ लोगो को रोजगार देने वाली पार्टी की सरकार चुपचाप हैं।