वेन थाना क्षेत्र के मैंजरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष करण कुमार सिन्हा ने थानेदार पर छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये घूस मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बिहार शरीफ में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक से थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। करण कुमार सिन्हा ने बताया कि वेन थानाध्यक्ष ने उनके भाई को विद्यालय से उठाकर थाने ले आए थे। जब वह थाने गए तो उन्हें भी हाजत में बंद कर दिया गया। थानेदार ने उनसे कहा कि उनके खिलाफ भी एक केस है।उन्होंने बताया कि वह और उनके भाई उस केस में पहले ही कोर्ट से बरी हो चुके हैं।
लेकिन राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें थाने में 24 घंटे हाजत में बंद रखा गया। थानेदार ने उनसे छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की।करण कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्होंने थानेदार को बताया कि वह कोर्ट से बरी हो चुके हैं, लेकिन थानेदार ने उनकी बात नहीं सुनी।करण कुमार सिन्हा ने कहा कि इस घटना से उन्हें मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से क्षति हुई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस मामले में थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें निलंबित किया जाए। वही इस संबंध में बेन थाना अध्यक्ष ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है।