जज के आवास में लूट

बिक्रमगंज अनुमंडल न्यायालय के सिविल जज महेश्वर नाथ पांडे के आवास पर दिनदहाड़े तीन की संख्या में आए अपराधियों ने लूटपाट की तथा चलते बने। बताया जाता है कि बिक्रमगंज कोर्ट में पदस्थापित प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी महेश्वर नाथ पांडे जब कोर्ट चले गए थे, उसी दौरान तीन की संख्या में अपराधी उनके दरवाजे पर पहुंचे तथा जज को खोजने लगे। जब जज की पत्नी गुंजा देवी ने बताया कि जज साहब कोर्ट गए है, तो उसके बाद पानी पीने की मांग की। जैसे ही जज के घर की नौकरानी पानी लाने अंदर गई, तब तक तीनों अपराधी पत्नी को बंधक बनाकर मारपीट करने लगे तथा अलमारी में रखे 50 हज़ार के अलावे उनकी पत्नी के सभी आभूषण खुलवा लिए। साथ ही 5 साल की बेटी लाडो के साथ भी मारपीट की गई। सिविल जज महेश्वर पांडे ने बताया कि 50 हज़ार नगदी के अलावे लगभग 2 लाख के आभूषण की लूटपाट हुई है एवं उनकी पत्नी और बच्चे के साथ मारपीट भी की गई हैं।
जिस समय अपराधियों ने धावा बोला, उस समय घर में जज की पत्नी तथा बेटी के अलावे एक नौकरानी थी। दिनदहाड़े तीनों को कब्जे में लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। अपराधियों के जाते ही जज की पत्नी ने फोन कर जब वारदात के बारे में बतलाइ तो हड़कंप मच गया। मौके पर बिक्रमगंज थाना की पुलिस के अलावा अन्य अधिकारी पहुंचे। साथ ही कई न्यायिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। दिनदहाड़े हुए वारदात में तमाम सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है। बता दे कि जज लोगों के रहने के लिए आवास एकांत इलाके में है। जहां पहले भी आसपास अपराधियों को भटकते देखा गया था। न्यायिक अधिकारियों ने कई बार इसके लिए सुरक्षा की डिमांड भी की थी।

Next Post

जात पूछ कर प्रेमी जोड़े को किया प्रताड़ित, देखें वीडियो

Tue May 17 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट , प्रेमी जोड़े को जाट पूछकर बेरहमी से लोगो ने की पिटाई , घर जाने के लिए प्रेमी जोड़े ने हाथ जोड़कर की मिन्नते फिर लोग नही माने और गंदे गंदे लोग कमेंट्स भी किया विडीओ हुआ तेजी से […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें