बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर और मैट्रिक में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को आर्थिक, भौतिक और मानसिक तीनों तरह से सम्मानित किया जाएगा. भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर 03 दिसंबर को राज्य में मेधा दिवस मनाया जाना है. इस दिन मेधा दिवस समारोह 2023 का आयोजन किया जाएगा. सम्मानित होने वालों छात्र-छात्राओं में इंटर साइंस में टॉप-6 में 09, कॉमर्स में टॉप-6 में 13 व आर्ट्स के टॉपजी-6 में 08 विद्यार्थी शामिल हैं. वहीं, मैट्रिक में टॉप-10 में 90 विद्यार्थी शामिल हैं. कुल मिलकर कहें तो मैट्रिक में पूरे राज्य में टॉप-10 में रहने वाले विद्यार्थियों और इंटर में तीनों संकाय में टॉप-6 में रहने वाले विद्यार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. इसमें इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक-एक लाख रुपए, वहीं, द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की जाएगी.
इसके साथ ही, प्रत्येक छात्र को लैपटॉप, किंडल ई-बुक रिडर, प्रशस्ति-पत्र और मेडल भी दिया किया जाएगा. वहीं, इंटर वार्षिक परीक्षा, 2023 में चौथे व छठे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को भी 15-15 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र, मेडल और लैपटॉप दिया जाएगा. जबकि, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में चौथे से 10 वें स्थान तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 10-10 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटॉपदिया जाएगा.