उत्तराखंड सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के पास पहुंच गई NDRF टीम

NDRF team reaches 41 labourers trapped in Uttarakhand tunnel

रेस्क्यू टीमें रैट होल माइनिंग और सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग कर रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है.उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिशें अब कारगर होती नज़र आ रही है . सुरंग में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है.सुरंग में खुदाई पूरी हो गई है. 800 मिमी व्यास का पाइप भी डाला जा चुका है. एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंच गई है.

Next Post

बिहार मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप के साथ1 लाख रुपये

Wed Nov 29 , 2023
Bihar Matriculation-Inter toppers will get Rs 1 lakh along with laptops

आपकी पसंदीदा ख़बरें