हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में अचानक एक घर के दरवाजे पर खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैट्री ब्लास्ट कर गया और देखते ही देखते इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी धु धुकर चलने लगा जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि इस घटना का विडिओ किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया है। स्कूटी मालिक घर ने निकलते तबक़त स्कूटी धु धुकर जलने लगा था। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा आज पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास करते नजर आ रहे हैं। लेकिन स्कूटी में लगी बैटरी बारी बारी से ब्लास्ट होता दिख रहा है।हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही स्कूटी मलिक खड़ी स्कूटी के पास पहुचे और आग को बुझाने का प्रयास करते दिखें स्थानीय लोगों की मदद से हालांकि आग पर काबू पा लिया गया था।
स्कूटी मालिक डिग्घी गांव निवासी अभिनय कौशल उर्फ मंटू बाबू है जो हाजीपुर सिविल कोर्ट में अधिवक्ता है। जिन्होंने बताया कि वें एक साल पहले ही कुम्हरार पटना प्योर कंपनी के शोरूम से इलेक्ट्रॉनिक बाइक खरीदा था। जिसमे उसी समय से स्कूटी में बैट्री की समस्या आ रहा था जिसका शिकायत करने पर प्योर कंपनी की शोरूम से बैट्री एक्सचेंज कर दे दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि तीन-चार दिन पहले भी इसी समस्या को लेकर वहां गए थे और एक्सचेंज कर दूसरा रोटेशनल बैट्री दे दिया गया था। उन्होंने बताया कि बैटरी स्कूटी में लगा दिया था जब कोर्ट से लौटने पर रात को बैट्री चार्ज में लगा दिया गया था। चार्ज के बाद शाम 6:00 के पास घर के दरवाजे पर स्कूटी खड़ा था जिसमें अचानक बैटरी ब्लास्ट होते ही आग लग गई।