खगड़िया : मां के निधन पर बेटों ने कराया लौंडा डांस

Sons performed Launda dance on mother’s death

मां के निधन पर उसके बेटो के द्वारा मातम मनाने के बजाय डीजे के धुन पर लौंडा डांस कराते शायद ही देखा और सुना होगा।जी, हां बिहार के खगड़िया में कुछ ऐसा ही हुआ है। जिसे जानकर हर कोई सन्न रह गया है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक शव यात्रा में डीजे बज रहा है। उसके धुन पर दो लौंडा डांसर डांस कर रहा है।

लौंडा डांसर के साथ शव यात्रा में शामिल कुछ युवा भी झूम रहा है।युवाओं के उत्साह को देखकर ऐसा लगता है कि यह यह किसी शव यात्रा नहीं हो आया हो बल्कि किसी की बाराती जा रही हो।दरअसल जिले के परबत्ता प्रखंड के पीपरा लतीफ गांव के वार्ड संख्या -6 में 85 वर्ष की श्रीमती देवी का निधन हुआ। उनके तीनों बेटे के द्वारा अपनी मां के अंतिम यात्रा को यादगार बनाने के लिए यह तामझाम किया गया।शव यात्रा मड़ैया बाजार से शुरू होकर अगुवानी गंगा घाट जाकर समाप्त हुआ है ।इस दौरान रास्ते में लौंडा डांसर के साथ युवाओं भी खूब थिरके।

Next Post

मनीष कश्यप को मिली बड़ी राहत

Tue Aug 8 , 2023
Manish Kashyap got a big relief

आपकी पसंदीदा ख़बरें